स्ववित्तपोषित शिक्षकों का क्रमिक धरना स्थगित उपजिलाधिकारी सगड़ी व कोतवाल जीयनपुर ने दोनों पक्षों से की वार्ता।

स्ववित्तपोषित शिक्षकों का क्रमिक धरना स्थगित उपजिलाधिकारी सगड़ी व कोतवाल जीयनपुर ने दोनों पक्षों से की वार्ता।

आजमगढ । सगड़ी तहसील क्षेत्र के मालटारी महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षकों का क्रमिक प्रशासन की पहल पर हुआ स्थगित उप जिलाधिकारी सगड़ी व जीयनपुर कोतवाल ने की दोनों पक्षों से वार्ता कराया धरना स्थगित अगले दिन मंगलवार को स्ववित्तपोषित शिक्षकों व कालेज प्रशासन के बीच होगी निर्णायक बैठक। मालटारी महाविद्यालय पर स्ववित्तपोषित शिक्षक अपनी 6 सूत्री मांगों के समर्थन में सातवें दिन क्रमिक धरना पर बैठे हुए थे पूर्व में 5 अप्रैल से क्रमिक धरना को आमरण अनशन की घोषणा की हुई थी जिस पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडे व उप जिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने गंभीरता से लेते हुए सोमवार को 4 बजे मालटारी महाविद्यालय पर पहुंचकर स्ववित्तपोषित शिक्षकों व विद्यालय के प्रबंधक दिनेश राय से देर तक आपसी सहमति बनाने के लिए पहल की गई दोनों पक्षों में सार्थक वार्ता हुई इस दौरान उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह की पहल पर स्ववित्तपोषित शिक्षकों ने क्रमिक धरना को स्थगित कर दिया वहीं मंगलवार को कालेज प्रशासन व स्ववित्तपोषित शिक्षकों में निर्णायक बैठक आज दिन में 11:00 बजे होगी। बैठक में मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह,जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडे,प्रबंधक दिनेश राय स्ववित्तपोषित शिक्षक अखिलेश तिवारी प्रदीप कुमार राय मंजू लता चौरसिया शैलेश पाठक सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्ट : राम मिलन यादव संवाददाता : तहसील सगड़ी