शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट संगोष्टी का हुआ आयोजन!

शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट संगोष्टी का हुआ आयोजन!

जिला संवाददाता -अनिल कुमार की रिपोर्ट

राम सनेही घाट बाराबंकी ।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुन्ज हरिद्वार के निर्देश पर मंगलवार को अयोध्या जॉन के जोनल प्रभारी देश बंधु तिवारी
की उपस्थिति में गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट राम सनेही घाट वित्त व विधि विभाग, देवालय प्रबंधन, संगठन प्रबंधन समिति, आंदोलन प्रबंधन, दीवाल लेखन को लेकर एक संगोष्ठी का अयोजन किया गया।
गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी
शिवा कांत त्रिपाठी ने बताया कि
जोन से आए जोनल प्रभारी ने गायत्री परिवार के आदर्शों, नियमों, सिद्धांतों को समझने और उनका पालन करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने की सीख दिया है। इस मौके पर तहसील राम सनेही घाट तहसील दार राहुल सिंह , सुरेंद्र बहादुर सिंह,राम बाबू मिश्रा, राणा वीर सिंह,प्रमोद सिंह,रिशू गुप्ता, अशोक सर्राफ,बृजेश श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र सिंह , श्रीकांत त्रिपाठी,राकेश सिंह मुन्ना सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।