मऊ, दिनांक 17 सितंबर,2022
*मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में बैठक 27 सितंबर को।*
*बैठक में मा0 सदस्य स्वयं करे प्रतिभाग- जिला पंचायत अध्यक्ष*
माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्री मनोज राय की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 27.09.2022 को समय 12.00 बजे आहूत की गयी है। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अथवा सदस्य के अतिरिक्त कोई अन्य सदस्य तथा किसी भी निर्वाचित महिला प्रतिनिधि के पति अथवा सम्बन्धी द्वारा भाग नहीं किया जा सकेगा। बैठक के लिए निम्न एजेण्डा बिंदु निर्धारित किया गया है। पिछली कार्यवाही की पुष्टि पर विचार। पंचम राज्य वित्त आयोग की जिला पंचायत की बैठक दिनांक 28.04.2022 में वित्तीय वर्ष 2022-23 की अनुमोदित कार्ययोजना में से वरियता के आधार पर निविदा कराये जाने की स्वीकृति पर विचार। 15वाँ वित्त आयोग की जिला पंचायत की बैठक दिनांक 28.04.2022 में वित्तीय वर्ष 2022-23 की अनुमोदित कार्ययोजना में से वरियता के आधार पर निविदा कराये जाने की स्वीकृति पर विचार। अन्य विषय पर चर्चा मा० अध्यक्ष महोदय की अनुमति से की जाएगी।