नहरपार करते छात्र देखिए कैसे विद्यालय जा रहे हैं

बेल्थरा रोड विधानसभा के भीमपुरा नंबर दो स्थित विशुनपुरा चट्टी पर नहर विभाग और ठेकेदार द्वारा नहर की पुलिया को खोदकर छोड़ दिया गया है इस पार से उस पार किसानों ग्रामीणों और छात्रों महिलाओं को जाने के लिए जान का जोखिम उठाना पड़ रहा है विद्युत पोल के सहारे नहरपार कर रहे हैं किसी दिन भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है जनपद के संबंधित अधिकारियों से आग्रह है की तत्काल संज्ञान लेकर जनहित में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित किया
#yogiadityanathgovernment #brajeshpathakup #DayashankarSingh #DmBallia