बलिया संवाददाता शिव कुमार की रिपोर्ट
*”शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है।”*
आज दिनाँक *26/04/2023* को बेसिक शिक्षा विभाग एवं खंड शिक्षा अधिकारी नगरा के निर्देशों के अनुक्रम में *स्कूल चलो अभियान* रैली का शुभारंभ *अंजनी कान्वेंट स्कूल* के परिसर से हम सभी के अभिभावक और मार्गदर्शक आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी *श्री राम प्रताप सिंह सर* एवं प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के सम्मानित ब्लॉक अध्यक्ष *श्री वीरेंद्र यादव* द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली में सुल्तानपुर एन.पी.आर.सी. के सभी स्कूलों से बच्चों एवं अध्यापकों द्वारा उत्साह के साथ भाग लिया गया। बच्चों एवं अध्यापकों ने लोगों से बच्चों को स्कूल में नामांकन कराने का आह्ववान किया। स्कूल चलो अभियान के नारों को बुलंद करते हुए पूरे गर्मजोशी के साथ चलते हुए रैली प्राथमिक विद्यालय गोठाई पर एक सभा में परिवर्तित हुई। सभा का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक मंत्री एवं अंजनी कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक जी एवं *वरिष्ठ संकुल अशोक कुमार शर्मा* ने अपना सहयोग दिया। खंड शिक्षा अधिकारी जी द्वारा अपने उदबोधन में शिक्षा की संवैधानिक व्यवस्था, आवश्यकता, समाज मे शिक्षा के महत्व-चुनौती पर प्रकाश डाला। सर ने सभी अध्यापकों से शिक्षा को सबके द्वार तक पहुचाने का आह्ववान किया। सभा का संचालन राम प्रवेश वर्मा जी द्वारा किया गया।