उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ मधुबन नगर पंचायत बाजार में थानी दास बाजार घोसी बाजार बेल्थरा बाजार हर जगह नकली मिठाइयों की फैक्ट्री लगी है शासन और प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है सिर्फ सिंपल लेकर चला जा रहा है और कागजों में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है आखिरकार देखना है की योगी सरकार में कब अधिकारी कर्मचारी ठीक से छापेमारी करते हैं दुकानों को सील करते हैं और कार्रवाई करते हैं योगी सरकार में भ्रष्टाचार इस कदर व्याप्त है की अधिकारी मिठाइयों के फैक्ट्री पर जाते हैं और पैसे लेकर चले जाते हैं करवाई कुछ नहीं करते हैं क्या अधिकारियों पर कार्रवाई होगी योगी सरकार का बुलडोजर चलेगा अब देखना यही है किस सत्ता में बैठे बड़े अधिकारी क्या करते हैं माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज का कब आदेश आता है और इन पर बुलडोजर चलता है और इन पर कार्रवाई होती है और नकली मिठाई बनाने वाले फैक्ट्रियों पर कब छापा पड़ता है कब सील होती है देखना यही है आपको बता दें की मधुबन में एक फैक्ट्री है मिठाई की एक थानी दास में है तीन घोसी में चल रही है एक बेल्थरा में चल रही है हर जगह नकली मिठाई बन रहा है और 10 जिलों में सप्लाई हो रहा है और यह मिठाई खा कर के जो जनता योगी आदित्यनाथ की सरकार बनवाई है उनका भला नहीं होगा उनका बुरा ही होगा और उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ेगा आखिरकार देखना है की योगी सरकार का बुलडोजर इन मिठाई वालों पर कब तक चलता है बताते चलें कि लोग बता रहे हैं की मिठाई वाले इतने कमजोर नहीं हैं और इतने कम पकड़ वाले नहीं हैं इसलिए इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है और तो और बताते चलें कि कई मिठाई वाले ऐसे हैं जो मिठाई के अलावा नगर पंचायतों में अवैध प्लाटिंग का भी काम कर रहे हैं जो नगर पंचायत के अंदर कृषि की जमीन खरीद करके प्लाट काट काट के बिना रजिस्ट्रेशन के करवा रहे हैं अधिकारी कर्मचारी मौन है देखना है इस पर भी कब करवाई होती है मिठाई वालों का धंधा इतना चमका है कि साल भर में 4 मकान खरीद लेते हैं करोड़ों की जमीन खरीद लेते हैं आखिरकार इनकम टैक्स ई डी सीबीआई का छापा कब पड़ेगा #yogiadityanath#brajeshpathakdiptycm#dmmau#dmballiya#mau#up#mp#bihar#incomedepartment#edup#cbidelhi#madhuban#ghoshi#thaanidaasamila#upcm#belthararoad#ballia#