जनपद मऊ मधुबन तहसील अंतर्गत झोलाछाप डॉक्टरों पर कब कार्रवाई होगी

उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ मधुबन तहसील अंतर्गत झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार लगी है हर चौराहे हर चट्टी पर बिना रजिस्ट्रेशन के झोलाछाप डॉक्टर दवा दे रहे हैं ना उनके पास डिग्री है ना उनके पास एक्सपीरियंस है सिर्फ ऐसे ही कहीं घूमती में किराए का क्वार्टर में और कुछ बड़े हॉस्पिटल बनाकर के चला दे रहे हैं आए दिन घटनाएं होती दिख रही हैं और पेपरों में सोशल मीडिया पर लगातार दिखाई दे रहा है कि किसी व्यक्ति की ऑपरेशन के वक्त मृत्यु हुई किसी भी दवा खाने से मिलते हुए और तो और यह प्राइवेट हॉस्पिटल वाले जिनके पास ना रजिस्ट्रेशन है ना डॉक्टर हैं किराए के डॉक्टर लेकर औरतों के ऑपरेशन कर डिलीवरी भी करा रहे हैं और तो और शुल्क भी जादे  ले रहे हैं जिससे जनता को लूटा जा रहा है और जनता को समझ में नहीं आ रहा है जनता भी भोली भाली है उनके झांसे में फस जा रही है आखिरकार योगी आदित्यनाथ के सरकार में ऐसे हॉस्पिटलों पर झोलाछाप डॉक्टरों पर कब कार्रवाई होगी कब बुलडोजर  चलेगा और कब हॉस्पिटल करवाई होगा देखना है कब तक होता है अधिकारी कर्मचारी मौन  है मौज काट रहे हैं अधिकारी को  महीना भी दे रहे हैं जिन पर  कोई कार्यवाही नहीं  हो रही है आखिरकार कब तक झोलाछाप डॉक्टर इन नकली डिस्पेंसरी चलाते रहेंगे कब तक कार्रवाई होगी मधुबन तहसील अंतर्गत 50 से डॉक्टर हैं जिनके पास डिग्री नहीं है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए #yogiadityanathupcm#brajeshpathakdiputycm#dmmau#cmomau#up#bihar#mp#madhuban#sdm#tahshildar#upcm#