टीएसआई की अवैध वसूली का वीडियो हुआ वायरल, चालान के नाम पर लोगों से अवैध वसूली,एसपी ने किया निलंबित

टीएसआई की अवैध वसूली का वीडियो हुआ वायरल, चालान के नाम पर लोगों से अवैध वसूली,एसपी ने किया निलंबित
सगड़ी संवाददाता राम मिलन यादव

आजमगढ़ । जीयनपुर थाना अंतर्गत ट्रैफिक उपनिरीक्षक रामअधार पाल को निलम्बित कर दिया है,उनके विरुद्ध वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को चालान के नाम डरा धमकाकर पैसे वसूली का मामला सामने आया है।
अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार ने बताया कि जीयनपुर कस्बे में तैनात टीएसआई रामअधार पाल द्वारा तीन पहिया वाहनों को लाइन में लगवाने के नाम पैसा वसूली का मामला सामने आया है साथ ही स्थानीय लोगों को चालान के नाम डरा धमकाकर पैसे की वसूली का भी आरोप है, इस आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा टीएसआई रामअधार पाल को निलम्बित कर दिया गया है, रामअधार पाल पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है, जो भी मामले सही पाये जायेंगे उसके आधार पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी।
इस पूरे मामले पर आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार ने बताया कि जीयनपुर कस्बे में ड्यूटी कर रहे टीएसआई रामाधार पाल को पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा निलंबित किया गया है रमाधार पाल के विरुद्ध शिकायत थी कि यह थ्री व्हीलर को लाइन में लगवाने के लिए पैसे की वसूली कर रहे थे, इसके अलावा वहां के स्थानीय लोगों को चालान के नाम पर डरा धमका कर पैसे वसूल कर रहे थे इसी आधार पर इनके ऊपर कार्रवाई हुई है इसकी जांच की जाएगी और जो भी आरोप प्रमाणित होंगे उनके आधार पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी यह पहले से सब को निर्देशित किया गया है जो भी इस काली कार्रवाई में लिप्त होगा जीरो टॉलरेंस के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी।।

बाईट संजय कुमार पुलिस अधीक्षक यातायात