अशोक सिंह की रिपोर्ट
मेहनगर, आजमगढ़।
स्वच्छता अभियान व अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान एसडीएम ने 26 किलो पकड़ा पालीथिन ,
स्वतंत्रता दिवस के शूभ अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन की सच्चाई व अतिक्रमण हटाए जाने के लिए लगातार कस्बे में एसडीएम संत रंजन सभी वार्डो में पैदल चलते हुए निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड नं – 7 जहाँगीर नगर स्थित एक फल की दुकान सड़क पटरी पर लगी हुई थी, जिससे कस्बे में आवागमन बाँधित हो रहा था , जिसे सड़क पटरी से दूर दुकान हटाकर लगाए जाने के लिए निर्देशित किया ,इस बीच कस्बे के वार्ड नं -1रविदास नगर (चकिया ) निवासी छोटेलाल मोपेड सवार होकर पालीथिन सप्लाई करने आ गया ,अलग -अलग झोले में आगे पीछे बांधे हुए तलाशी लेने पर सभी झोले में पालीथिन बरामद हुई , बरामद की गई पालीथिन की वजन कराए जाने पर 26 किलो ग्राम हुई ,जिसे नगर पंचायत के बरिष्ठ लिपिक अशोक दुबे को सुपुर्द कर दिया गया ,इसी के साथ एसडीएम ने सफ़ाई कर्मचारियों को स्वच्छता के लिए जागरूक कर सफाई कर्मियों को स्वच्छता के लिए निर्देश दिया , वही कस्बे में एसडीएम के इस पहल से कस्बा वासियों में खुशी की लहर है, अपने कार्यों से जनता के बीच में चर्चा का विषय बना रहता है। ,अंत मे संत रंजन ने बरिष्ठ लिपिक अशोक दुबे को निर्देशित किया कि गांधी नगर वार्ड नंबर 5 में नाली के उपर रखी हुई टूटी हुई पटिया को तत्काल हटाकर दूसरी पटिया लगाने का निर्देश दिया। वार्डों की सफाई में तत्परता दिखाते हुए कूड़ा उठाने और कूड़े को डंपिंग ग्राउंड में नियमित गिराए जाने को कहा ।