लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता और पूर्व प्रवक्ता प्र सपा को मिली पी एच डी की उपाधि।

लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता और पूर्व प्रवक्ता प्र सपा को मिली पी एच डी की उपाधि।
मीडिया से बात चीत के दौरान डॉ कुंवर हर्षित ने बताया लखनऊ विश्वविद्यालय से विधि स्नातक और मास्टर्स के बाद वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्रो का वनस्पति के साथ सम्बंध एवम जातक स्वास्थ्य की रिसर्च उन्होंने कम्पलीट की जिनमे उन्हें गोल्ड मैडल और उनकी थीसिस को कई अवार्डों से नवाजा गया।
डॉ कुंवर हर्षित ने कई किताबे भी लिखी है और वर्तमान में उनका उद्देश्य वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मुफ्त शिक्षा देकर वैदिक परंपरा और वैदिक संस्कृति को जन जन तक पहुचाना है। डॉ कुंवर हर्षित बातचीत में आगे बताते है कि जिस तरीके से पश्चिमी सभ्यता हमारे देश में सनातन के ऊपर हावी हो रही है ऐसे में युवाओं को आध्यात्मिक दृष्टिकोण से सनातन की ओर वापस लाना ही उनके जीवन का लक्ष्य है । डॉ कुंवर हर्षित ने ये बताया कि यूं तो सामाजिक कार्यों में दशकों से सक्रिय है लेकिन अब आध्यात्मिक माध्यम से समाज की सेवा कर पाएंगे साथ ही सनातन संस्कृति के माध्यम में विश्व मे प्राप्त माँ भारती के गरिमामयी स्थान और दर्शन को सभी देश वासियों को पता होना चाहिए।
आज के समय जब हम इन विधाओं और विद्याओ से दूर होकर इनके लाभ से वंचित हो रहे है तब इस दौर में अन्य देश हमारे वेद दर्शन आयुर्वेद ज्योतिष विद्या सनातन संस्कृति को अपनाकर अपने जीवन को सुलभ और प्रवीण बनाकर अध्यात्म से जुड़ रहे है।