आजमगढ़ महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ लोक कलाकारों ने प्रथम सत्र में प्रस्तुति देकर सबका मन मोहा।

अरविंद कुमार पांडे की रिपोर्ट

 

आजमगढ़ महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ लोक कलाकारों ने प्रथम सत्र में प्रस्तुति देकर सबका मन मोहा।

आजमगढ़ । 18 सितम्बर 23 आजमगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आजमगढ़ प्रशासन द्वारा आयोजित आजमगढ़ महोत्सव के प्रथम सत्र हरिऔध कला केंद्र आडिटोरियम/सभागार में महोत्सव का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन श्रीमती अंगिरा भारद्वाज अध्यक्षा आकांक्षा समिति के द्वारा किया गया साथ में मंच पर उपस्थित रही नूपुर सदस्य आकांक्षा समिति ।
आयोजन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व आजमगढ़ निजामाबाद निर्मित ब्लैक पोट्री से बना मोमेंटो से सम्मानित किया उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में अध्यक्षा आकांक्षा समिति ने उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया
तथा कार्यक्रम में सभी कलाकारों के द्वारा किए गए उनके प्रतिभाग में उनके कठिन परिश्रम का जिक्र करते हुए कहा कि आप सभी उनकी मेहनत को सराहें
यदि कोई कमी रह जाए तो उसको भूलकर अच्छाइयों पर ध्यान दें उन्होंने उन सभी लोगों का जिक्र व तारीफ की जिसकी मेहनत मंच पर नहीं दिखती लेकिन वो पर्दे के पीछे रहकर अपना मत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे है
जैसे समस्त मातहत जिसमे सफाईकर्मी, चपरासी, ड्राईवर विशेष को तथा उनके सहयोग को सराहा।

कार्यक्रम कलाकारों के द्वारा 1– गणपति वंदना नृत्य गीत “देवा श्री गणेशा” समूह द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसने उपस्थित सबको मंत्रमुग्ध किया 2– सुनील दत्त विश्वकर्मा के हुनर संस्थान द्वारा आजमगढ़ महोत्सव पर आधारित थीम सॉन्ग बोल जय हो आजमगढ़ पर आधारित समूह द्वारा नृत्य की अदभुत झलकियां प्रस्तुत की गई
जिसमें आजमगढ़ के समस्त पौराणिक स्थानों बाबा भवरनाथ मंदिर, भैरोबाबा मंदिर महराजगंज चंद्रमा ऋषि, दत्तादेय, दुर्वाशा धाम को व पौराणिक महत्व को गीत और नृत्य के माध्यम से बताया गया है।
साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तथा अन्य विकाश कार्यों को प्रमुखता से दर्शाया गया था । 3– राहुल सांकृत्यान स्कूल के बच्चों द्वारा हरियाणवी “गूंगा धमोड़ा” गीत पर आधारित नृत्य निर्देशन सुनील कुमार बच्चों द्वारा मनमोहक समूह नृत्य प्रदर्शन किया गया । आजमगढ़ महोत्सव के प्रथम सत्र उद्घाटन में विशेष रूप से मौजूद रहे मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम वित्त एवम् राजस्व के साथ प्रतिभागियों को सम्मानित किया