सर्प दंश से इकलौते कमाऊ बेटे की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल

अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट

 

सर्प दंश से इकलौते कमाऊ बेटे की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल
बोगरिया, आजमगढ़। मेहनगर तहसील के ग्राम पट्टी के रहने वाले बदन गुप्ता उम्र लगभग 33 वर्ष पुत्र स्वर्गीय धर्म चंद्र गुप्ता अपने घर का खर्च किसी तरह से मजदूरी कर चलता था घर में अकेली उसकी मां और एक छोटा भाई है पिता की मृत्यु लगभग बीस वर्ष पहले हो गई थी मां ने किसी तरह से तीन बच्चों को पाला था जिनमें छोटे बच्चे की मृत्यु लगभग पांच वर्ष पहले हो गई थी बृहस्पतिवार की रात्रि में भोजन करने के बाद बदन गुप्ता अपनी मां और छोटे भाई के साथ चारपाई पर सोया था अचानक करीब 12:30 बजे रात्रि में उसके गर्दन पर किसी चीज के काटने की आशंका हुई फिर कुछ देर बाद उसे परेशानी हुई लोग आनन -फानन मे उसे लेकर बरहल सरकारी अस्पताल पर गए जहां डॉक्टरों ने मामला गंभीर बताते हुए पीजीआई चक्रपाणपुर के लिए रेफर कर दिया वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। एक लौते कमाऊ बेटे की मृत्यु पर मां के ऊपर कहर सा टूट पड़ा है उसका रो-रो कर बुरा हाल है किसी तरह से रोजी-रोटी चलता था अब वह कैसे अपना जीवन यापन करेगी।