पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की बड़ी कार्रवाई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी पैर में गोली,
उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल, अपहरण व फिरौती के मामले में रहे आरोपी।
संवाददाता राममिलन यादव की रिपोर्ट
आजमगढ़ की पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन लंगड़ा के तहत निजामाबाद थाना के चकिया हुसेनाबाद में हुए अपहरण मामले में 3 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिसमें दो अभियुक्त जिले के निजामाबाद क्षेत्र में तथा एक रौनापार क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ के दौरान तीनों के पैर में गोली लगी है।
जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया इस घटना को लेकर चार फरार अपराधियों के विरुद्ध 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
बताया गया कि 5 दिन पूर्व बीते रविवार को निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया हुसेनाबाद गांव से बिलरियागंज के नसीरपुर गांव निवासी युवक का दिन दहाड़े अपहरण का मामला सामने आया था।
घटनाक्रम के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गुलवां निवासी सन्नों पत्नी हफीज़ अपने मायके चकिया हुसेनाबाद जाने के लिए नसीरपुर के अलीशेर की कार बुक कराई थी।
रविवार की दोपहर तैयब दोनों को लेकर अशरफ जमा के घर चकिया पहुंचा। सन्नो और अलीशेर गाड़ी से उतर कर घर के अंदर चले गये जबकि तैयब गाड़ी में ही बैठा रहा
इसी दौरान 4 से 5 की संख्या में आये कार सवार बदमाश तैयब को गाड़ी से खींचकर अपनी कार में डाल कर उठा ले गये।
कुछ देर बाद अलीशेर घर से बाहर निकल कर आया तो साथ आये तैयब के गायब होने की बात कहकर शोर मचाया।
परिजनों ने आरोप लगाया था कि अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 25 लाख की फिरौती की मांग की।
इसी क्रम में पुलिस की छानबीन में पता चला के तीनों अभियुक्त भागने की फिराक में है पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को मुठभेड़ करके घायल कर दिया जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
वही बदमाशों के पास से अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुआ है। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।