अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
*मेंहनगर आजमगढ़ तहसीलदार मेहनगर के कुकृत्य से नाराज़ हो कर तहसीलदार न्यायालय का अधिवक्ताओं ने किया बहिष्कार।*
ज्ञात हो कि दिनांक 20/09/2023 से तहसीलदार के कार्यालय का बाहर से ताला बंद था। अंदर से अपने कर्मचारियों को लेकर भरी भरकम धन उग्रही करके विवादित पत्रवलियो मे आदेश करने के लिए पत्रावलीयां तैयार करा रहे थे। कुछ सम्मानित अधिवक्ताओं द्वारा पूछा गया कि ताला बाहर से क्यों बंद है। तहसीलदार ने कहा कि सोमवार तक मैं सभी फाइल उड़ा दूंगा।आप लोग हमे मंगलवार को उड़ा दीजिएगा इस बाबत संघ के पदाधिकारी द्वारा जब पूछा गया तो तहसीलदार द्वारा अधिवक्ताओं को कमरे से बाहर निकलने के लिए कहते हुए झगड़े पर उतारू हो गए। संघ द्वारा बाहर न्यायालय के समक्ष नारेबाज़ी व प्रदर्शन किया जाने लगा।तो श्रीमान तहसीलदार महोदय थाने से भरी फोर्स मांगा लिए , अधिवक्ताओं द्वारा नारेबाज़ी करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से तहसील का चक्रमण करते हुए अपने बैठक हाल में बैठक की जिसमे तहसीलदार के कुकृत्य की निंदा की गई।और निर्णय लिया गया कि विवादित पत्रवालियो में चोरी छिपे तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त हो कर धन उगाही कर गलत आदेश पारित किया जाता हैं तो तहसील बार एसोसिएशन मेहनगर उनके विरुद्ध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।इस मौके पर श्यामबिहारी सरोज , हरिबंस यादव, राम कुमार राम, विपिन कुमार सिंह, जयप्रकाश यादव, राजेश जोशी, अशोक सिंह, लालजी यादव, सुनील कुमार सिंह, बजरंग लाल, श्यामकन्हई, इरफान खान, अनिल वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।