अशोक कुमार सिंह की रिपोर्ट
मेंहनगर वार्ड नंबर 8 में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 874 वी जयंती मनाई गई
मेंहनगर तहसील के वार्ड नंबर 8 में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 874 वी जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई यह जयंती अक्षय कुमार चौहान उर्फ माखन (पूर्व सभासद प्रत्यासी) की अध्यक्षता में मनाई गई जिसके मुख्य अतिथि ओमप्रकाश चौहान रहे इस मौके पर यसवंत सिंह चौहान m.p .चौहान, नंदलाल चौहान ,रामभवन चौहान, मुन्ना चौहान,चिंटू चौहान,आदि लोग उपस्थित रहे।