गरीब कन्याओ को न्याय दिलाने के कार्य मे दिल्ली पुलिस डाबरी थाना ACP एम एल मीना ने पूर्ण सहयोग किया प्रदान*

*गरीब कन्याओ को न्याय दिलाने के कार्य मे दिल्ली पुलिस डाबरी थाना ACP एम एल मीना ने पूर्ण सहयोग किया प्रदान*

*अधिकार अपराध समाधान संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष,आरती,
व समाज का दर्पण मीडिया प्रमुख संपादक, सुशील मलिक , रेप मामले की जांच हरियाणा मे हुए मामले की दिल्ली से Zero FIR I.O. दीपिका से करवाई

दिल्ली ,
दिल्ली मे किराये पर रहने वाली गरीब कन्याओ हरियाणा के झज्जर मे घर मे खाना बनाना साफ सफाई का कार्य करने के लिए रखी गई थी 70 साल के बुजुर्ग ने मौके का फायदा उठाकर कन्या से जबरदस्ती करके रेप किया साथ ही कन्या को डराया, झज्जर हरियाणा पुलिस से 112 पर काल करके मदद मांगी तो मदद के बदले मिली हरियाणा पुलिस द्वारा प्रताडना

हरियाणा की झज्जर पुलिस चौकी मे अपराधी बचाव मे पुलिस का रव्या मीडिया के साथ भी डरावना रहा पुलिस का बुरा व्यवहार रहा हरियाणा की झज्जर पुलिस चौकी मे शिकायत कर्ता, साथी महिला और मीडिया के साथ प्रूफ होने पर भी शिकायत तक नही ली गई
रेप के कपड़ो मे 3 दिन तक कन्या भड़कती रही

अधिकार अपराध समाधान संस्था से 25.9.2023 को सुबह शिकायत दर्ज की मदद मांगी, दिल्ली पुलिस डाबरी थाना से ACP श्री एम एल मीना ने अधिकार अपराध समाधान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष सु श्री आरती और समाज का दर्पण मीडिया प्रमुख संपादक श्री सुशील मलिक को जनता को न्याय दिलाने के मदद कार्य मे सहयोग करते हुए, अपनी पुलिस ड्यूटी/कर्तव्य निभाते हुए गरीब कन्या की शिकायत स्वीकार करवाई जांच ACP श्री एम एल मीना ने स्वं की, IO दिपिका को मेडिकल, FIR दर्ज के आदेश दिये, न्याय मदद कार्य की सराहना की

पीड़िता, उनके साथी और अपराधी का नाम गुप्त रखा गया है उनकी जान सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए FIR दर्ज होने तक

अधिकार अपराध समाधान न्याय दिलाने कार्य मे मदद मे फिर जीत हासिल की दिल्ली पुलिस ACP श्री एम एल मीना ने पुलिस ड्यूटी निभाते हुए न्याय मदद कार्य मे ड्यूटी निभाई, पीड़िता की शिकायत दर्ज की।

*आरती राष्ट्रीय अध्यक्ष*
*अधिकार अपराध समाधान संस्था*