बलिया संवाददाता संजीव कुमार पांडे की रिपोर्ट
*बलिया – व्यापारी लाइव सुसाइड मामले में 3 मुख्य आरोपीयो पर होगी ‘गैंगेस्टर एक्ट’ के तहत कार्यवाही*
पीड़ित की जमीन की रजिस्ट्री कैंसिल की हो रही कार्यवाही
आरोपियों के बने असलहों का लाइसेंस होगा निरस्त
बलिया सदर कोतवाली थाना अंतर्गत आर्म्स व्यापारी नन्द लाल गुप्ता द्वारा सूदखोरों से प्रताड़ित हो कर फेसबुक पर लाइव सुसाइड मामले में एसपी राज करन नय्यर ने कहा कि अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और इनके खिलाफ जो भी वैध असलहे है सभी का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा इनके पास जो भी अवैध सम्पत्ति और आय के जो भी स्रोत है उससे जोड़े सम्बन्धित विभाग से पत्राचार किया जा रहा है और इस मामले में इनकी सम्पत्तियों का आईडेंटिफाई कर जो भी इनके द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति है उसको गैंगेस्टर एक्ट धारा 14/1 के तहत कुर्की एवं जप्ती करण की कार्रवाई में लायी जाएगी। मृतक नंद लाल की पत्नी के नाम से जिस जमीन का पूर्व में मुहयदा करवाया गया था उसका केंसिलेसन जिला प्रशासन के द्वारा कराए जाने की बात कही। जो आरोपी है उसके ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। बताया इन सभी आरोपीयोन के ऊपर पूर्व में जो भी अपराध किये गए है यदि बेल पर है तो बेल केंसिलेसन की कार्रवाई की जाएगी जहां वारंट बी बनवाना होगा वहां वारंट बी बनवाकर उस मामले में भी इनकी रिमांड ली जाएगी।
आपको बता दें कि लाइव सुसाइड मामले में 12 नामजद, पांच अज्ञात के साथ ही कानपुर की दो असलहा कंपनी पर आपराधिक मुकदमा दर्ज है और अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया चुका है। 3 को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। आज तीन और मुख्य आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। जिसमें देव नारायण सिंह उर्फ पुन्ना, अजय सिंह और आलोक सिंह जैसे बड़े सूदखोर अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं।